योगदान देने वाला व्यक्ति

29 अक्टूबर 2015

कड़वा करवा

"बीजी  क्या मैं करवाचौथ  रख लूँ !"
 सगाई के चार दिन बाद ही   ओमी  ने इच्छा जाहिर की
 बीजी हैरानसी उसे
 देखते हुए बोली
" मरजाने !! लोग क्या कहेंगे | कोई लड़के भी करवा रखते हैं "
"नही बीजीमुझे व्रत  रखने दो ना ! ऐसे प्यार बढ़ता वो भी तो रखेगी मेरे लिए  "
 "चुप कर कंजर !"
 "आज तक  खानदान में किसी ने व्रत रखा जो तू रखेगा | अभी घर नही आई और इसका हाल देखो |"
 "खबरदार जो सवेरे  व्रत रखा "
अगली सुबह
"ओये ओमी उठ ओये आ सरगी खा ले पुत्तर "
किसी की तो जून सुधरे  इस घर आकर  !! ठंडी सांस लेकर बीजी ने फेनिया चूल्हे पर  पकानी शुरू की
  भीगी आँखों से देखती हुयी अपने # कडवे करवे को जो सोया था शराब से टल्ली .......................

1 टिप्पणी:

Ankit ने कहा…

आपने बहुत ही शानदार पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के लिए Ankit Badigar की तरफ से धन्यवाद.