"बीजी क्या मैं करवाचौथ रख लूँ !"
सगाई के चार दिन बाद ही ओमी ने इच्छा जाहिर की
बीजी हैरानसी उसे
देखते हुए बोली
" मरजाने !! लोग क्या कहेंगे | कोई लड़के भी करवा रखते हैं "
"नही बीजीमुझे व्रत रखने दो ना ! ऐसे प्यार बढ़ता वो भी तो रखेगी मेरे लिए "
"चुप कर कंजर !"
"आज तक खानदान में किसी ने व्रत रखा जो तू रखेगा | अभी घर नही आई और इसका हाल देखो |"
"खबरदार जो सवेरे व्रत रखा "
अगली सुबह
"ओये ओमी उठ ओये आ सरगी खा ले पुत्तर "
किसी की तो जून सुधरे इस घर आकर !! ठंडी सांस लेकर बीजी ने फेनिया चूल्हे पर पकानी शुरू की
भीगी आँखों से देखती हुयी अपने # कडवे करवे को जो सोया था शराब से टल्ली .......................
सगाई के चार दिन बाद ही ओमी ने इच्छा जाहिर की
बीजी हैरानसी उसे
देखते हुए बोली
" मरजाने !! लोग क्या कहेंगे | कोई लड़के भी करवा रखते हैं "
"नही बीजीमुझे व्रत रखने दो ना ! ऐसे प्यार बढ़ता वो भी तो रखेगी मेरे लिए "
"चुप कर कंजर !"
"आज तक खानदान में किसी ने व्रत रखा जो तू रखेगा | अभी घर नही आई और इसका हाल देखो |"
"खबरदार जो सवेरे व्रत रखा "
अगली सुबह
"ओये ओमी उठ ओये आ सरगी खा ले पुत्तर "
किसी की तो जून सुधरे इस घर आकर !! ठंडी सांस लेकर बीजी ने फेनिया चूल्हे पर पकानी शुरू की
भीगी आँखों से देखती हुयी अपने # कडवे करवे को जो सोया था शराब से टल्ली .......................
1 टिप्पणी:
आपने बहुत ही शानदार पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के लिए Ankit Badigar की तरफ से धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें