योगदान देने वाला व्यक्ति

11 जून 2013

लाइफ लाइन

"कितना बिजी रहते हैं आप " "मेरे लिए तो फुर्सत ही नही आपको " झुन्झुलाते हुए निमिषा ने फ़ोन बिस्तर पर पटक दिया 
 बात मुझसे करते हुए भी आँखे कंप्यूटर स्क्रीन पर अटकी रहती हैं मेरी बाते सुने बिना ही हाँ न का जवाब आता रहता हैं 
सुनील एक मल्टीनेशनल कम्पनी में मैनेजर हैं . एक तो प्राएवेट नौकरी उस पर इतने टार्गेट कैसे समझाए निम्मी को .

शादी के 17 साल बीत गये थे परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करते करते कनपटी 
पर सफ़ेद बालो की चाँदनी बिखरने लगी थी एक छोटी सी कंपनी में छोटी नौकरी करते करते आज सुनील इतने बड़े ओहदे पर पहुँच पाया था तो सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत और इमानदारी से कम करने के कारण 16 साल का किट्टू और 14 साल का बिट्टू अपनी अपनी कक्षा में अच्छे स्थान प्राप्त करते थे , माँ - बाबा सुख से अपना बुदापा बिता रहे थे निम्मी को अब फुर्सत के कुछ पल मिलने लगे थे तो उसके अरमानो ने भीउड़ान भरनी शुरू कर दी थी उसने घर पर खाली समय में पेंटिंग्स बनानी शुरू कर दी थी 
लेकिन कितनी बनाती . कुछ ही दिनों में उसकी बोरियतफिर से शुरू हो गयी अब उसका पूरा ध्यान घर -भर पर लगा रहता कौन क्या कर रहा हैं , कहाँ हैं बस सारा दिन यही उधेड़बुन में लगी रहती निम्मी । बच्चो को जरा देर हो जाए ट्युशन से आने में ,तो घर आँगन में चक्कर लगाने शुरू कर देती । माँ अगर दो से तीन बार किसी बात को पूछ ले तो हमेशा से हँसने वाली निम्मी अब चिडचिडा जाती बच्चे भी परेशान हो जाते कि माँ को हुआ क्या हैं ? अब स्कूल से आकर छोटी छोटी बाते माँ से शेयर करना उनको बोझ सा लगने लगा क्योकि क्या पता माँ किस बात पर कैसा रियेक्ट करे 

उम्र और व्यस्तता एक नारी को इतना नही तोड़ते जितना एकाकीपन और एकरसता। सारा दिन घर भर के लिए  मरने - खपने वाली नारी एकाकी हो जाती हैं उम्र के उस पड़ाव प जहाँ र बच्चो को  माँ की जरुरत परोक्ष रूप से होती हैं प्रत्यक्ष  रूप से नही  उनकी अपनी एक दुनिया बसने लगती हैं  पति अपनी दुनिया मैं बिजी हो जाते हैं  और एक गृहणी  घर के अलावा कुछ सोच नही पाती .होती होगी और महिलाये जो घर के साथ बाहर भी खुश रहती होगी पर निम्मी की दुनिया सिर्फ उसके बच्चे और सुनील के माँ- बाबा थे  सुनील का प्यार उसके लिय सब कुछ था . और ऐसे समर्पित सी लडकियां कुछ अपने लिय सोच नही पति बस 
शादी के बाद नून तेल लकड़ी (कार घर बैंक बलेंस जिम्मेदारिय बच्चो )के चक्कर में फस कर रह जाती हैं और तब  प्रेम का कोना उनका सूना सा होने लगता हैं रूटीन से पति पत्नी का मिलना एकरसता सा भर जाता हैं 
                               निमिषा बहुत ही शोख चंचलपरन्तु समझदार  लड़की थी सुनील को याद हैं कि  शादी के शुरू के दिनों में कैसे उसको रोजाना नए नए रूप में मिलती थी जब कही घूमने जाते तो अच्छे से तैयार होकर निकलती थी 
कपडे बहुत ज्यादा नही थे परन्तु उनको इस सलीके से पहनती थी तब  लगता ही नही था कि  पहले भी कितनी बार उस लिबास को पहन चुकी हैं ,रहती अभी भी साफ सुथरी हैं परन्तु अब उसको कही बाहर  जाने के लिय तैयार होना मुसीबत सा लगता हैं घर घुस्सू होकर रह गयी हैं 

सुनील परेशान हो गया .........निम्मी उसकी लाइफ़ लाइन हैं अगर वोह इस तरह उदास और निराश होने लगेगी तो कैसे चलेगी जिन्दगी 
अगर आज वोह दिन रात मेहनत करता हैं ऑफिस में तो अपने घर परिवार के लिय न . उसका भी मन करता हैं की कभी अपने लिय जिए कभी खोजाये अपने भीतर 
लोग हमेशा नारी मन की कोमल भावनाओ का बखान करते हैं एक पुरुष भी भीतर से कोमल होता हैं उसका मन भी चाहता हैंकि उसके किये का उसको क्रेडिट  मिले उसकी म्हणत को समझा जाये  होता क्या हैं पुरुष को एक बरगद का पेड़ जैसा समझ लिया जाता हैं . जो सब सुरक्षा दे आश्रय दे  सहारा दे परन्तु खुद हर मौसम में अडिग सा खड़ा रहे जबकि हर पुरुष भी कोमल भावनाए  रखता हैं .परेशानियों में उसके माथे परभी  बल पढ़ते हैं  वोह भी रोता हैं जब उसका दिल टूटता हैं परन्तु उसके आंसू कभी कोई देख नही पता दर्द अपनों का उसकी आँखे भी पढ़ लेती हैं परन्तु एक नारी जैसा बयां नही कर पाती उसकी जुबान 

मन उदास हो गया सुनील का जरा भी नही समझती निम्मी कि  काम का कितना दबाव रहता हैं ऑफिस में और ऐसे दबाव में काम करने पर अगर जरा भी त्रुटी हुयी तो नौकरी में कितनी परेशानिया खड़ी हो सकती हैं . पर क्या करे काम तो करना ही होगा न .. सोचते हुए उसने अगली फाइल को उठाया और पढने लगा
                                                   उधर  निम्मी ने भिगोने मेंचावल डालकर गैस पर चदा दिए ........ चावल के हर दाने के साथ साथ उसका कच्चा मन भी पकने लगा ...उम्र बढ़ रही हैं परन्तु जरा भी परिपक्वता नही आ रही उस में  .क्यों कई बार बच्चो सी बिफर जाती हैं निम्मी क्यों आज भी उसका मन पहले की तरह चाहता हैं कि सुनील शाम को घर आये आते ही उसे अटेंड करे उसकी दिन भर की बाते सुने /माने  और रात भर सुनील उसकी तारीफ करता रहे प्यार करता रहे मन हैं न कितना कमीना हो जाता हैं कभी कभी सिर्फ अपने लिय सोचने लगता हैं दूसरे पर क्या बीत  रही हैं जानकर भी अनजान बने रहना चाहता हैं ..... 
चलो रात  को सुनील से इस पर अच्छे से बात करूंगी सोचते सोचते निम्मी ने रसोई का सारा काम ख़तम किया और गुलाबी सूट पहन कर  सुनील के आने की बाट जोहने लगी 
ऑफिस का फ़ोन बज रहा था सुनील आँखों से फाइल पढ़ रहा था और मन उधेर बुन में व्यस्त था ...... फ़ोन कानो में लगाकर जैसे उसने हेल्लो कहा उधर  से बॉस का कॉल था .. कि  उसको उत्तराखंड के एक कसबे में एक महीने कीस्पेशल ड्यूटी पर जाना होगा ..... तनख्वाह डबल मिलेगी वह कम्पनी  को नया ऑफिस खोलना हैं तो सुनील को वहां  के कर्मचारियों कोकाम   कैसे करना हैं ट्रेनिंग  देना होगा ....सुबह १ ०  से ५ बजे तक ड्यूटी होगी ...... सुनील ने मरे हुए मन से जैसे हाँ कहा .उसे पता था निम्मी और गुस्सा हो जाएगी एक तो वोह पहले ही नाराज रहती हैं कि आप वक़्त नही देते उस पर एक महीना ............ तो क्या ? निम्मी को भी साथ ले जाए .उसके एक महीने रहने का खर्च तो कंपनी ही देगी न .....पर घर परिवार को छोड़ कर निम्मी नही जाएगी इसी उहापोह में फस सुनील घर पहुंचा 
                                         रस्ते में रेड लाइट पर एक लड़की गजरे बेच रही थी कितना पसंद था न निम्मी को मोगरे का गजरा ....... उसने २ ० का नोट देते  हुए गजरा ले लिया .....

घर में घुसते ही उसे अपने पसंदीदा मसाले वाले बैगन की खुशबू आई .ह्म्म्म तोनिम्मी को भी अफ़सोस हैं आज दिन में मुझे गुस्सा करने का .... निम्मी की आदत थी जब भी नाराज होती तो उसके बाद सॉरी कहने का उसका अलग ही अंदाज़ होता .उस दिन उसकी बिंदिया का साइज़ थोडा बड़ा होता और घर में रसोई से उसकी मनपसंद खाने की खुशबू आती ....शब्दों से नही अपनी भाव भंगिमाओ से सॉरी कहती थी उसके बाद का सारा काम  सुनील का होता था उसके प्यार का प्रतिउत्तर उसे उसी सकारात्मकता से देना होता था बस बिना सॉरी शब्द का प्रयोग किये वोह एक दुसरे के और करीब हो जाते सब गुस्सा गिले शिकवे भूल कर ...
हाथ मुह धोकर जैसे ही टेबल पर खाने के लिएबैठा तो माँ ने कहा के सुनील इस बार छुट्टियों में बच्चो को लेकर गाँव जाने की सोच रही हूँ .... बच्चो में गांव के संस्कार भी होने चाहिए न उनकी भी अपनी मिटटी से जुड़े रहना चाहिए और वहां के रिश्तेदारों से जुडाव भी ..ऐसे तो बच्चे भी पत्थर की इमारत बनकर रह जायेंगे अगर उन में  प्यार का अपनों की भावनाओ को सागर नही बहेगा तो ...... निम्मी झट से बीच में बोल उठी पर माँ मैं तो अकेली हो जाऊंगी न घर भर में अगर आप बच्चो को लेकर चली जाएगी   इनके पास तो वैसे भी वक़्त नही हैं .चहेरे पर हलकी सी नाराजगी का भाव लाते हुए निम्मी के चेहरे को देख सुनील आज परेशान नही हुआ उसका मन तो कुछ और ही सोचने लगा
                                          बच्चो का मन तो गाँव जाने के नाम से ही खुश हो गया दादी गांव में क्या क्या होगा दादू गांव में यह करेंगे वोह करेंगे ....... बस बच्चे और उनके दादी बाबा खुद में व्यस्त हो गये रविवार को जाने का कार्यक्रम बन गया .
सबको खुश देखकर निम्मी और ज्यादा कुढने लगी ...... बर्तनों को समेट  ते हुए उसे खुद पर गुस्स्सा आने लगा ............. बेकार मैंने दिन भर किचन में बिताया इनको तो मेरी परवाह ही नही ........ कैसे एक दम से बच्चो को गांव भेज रहे हैं ..यहाँ रहते तो पदाई  करते कुछ सीखते वहां  क्या करेंगे कोन  देखेगा कि  कितना होम वर्क किया .......अब अच्छी बहु हूँ न चुप ही रहना होगा पर सवाल बच्चो का हैं कैसे चुप रहू ......... पर अंदर का सच कुछ और कहता था निम्मी को बच्चो के गांव जाने से नही अपने अकेलेपन से डर लग रहा था
                                                       मन ही मन खीझती नीम कमरे में आई तो लाइट ऑफ थी .तो आज जनाब ने हमारे आने की इंतज़ार भी नही की .ठीक हैं हम ही पागल हैं न जो इनका मनपसंद खाना बनाये इनके लिय आज सज संवर कर बड़ी वाली बिंदी लगाकर रेडी हुए ......साहेब जी ने आँखे भर कर एक बार देखा भी नही .........सही कहती हैं सविता .. शादी के कुछ बरस बाद पति को पत्नी में रूचि नही रहती ..... मैं नही मानती थी यह बात पर आज सच लग रही हैं ....... गुस्से में निम्मी ने बाथरूम में घुसकर जैसे ही लाइट का बटन ओन किया सामने शीशे पर उसकी लिपस्टिक से लिखा था .... थैंक यू फॉर बैंगन और यह तेरी बड़ी सी बिंदी ...... सो जाऊ तो जगाना मत :०
                            अब तो निम्मी का गुस्सा काफूर.. और हसी आगयी उसको .यह क्या हैं मेरी नयी  लिपस्टिक ख़राब कर दी ........... और जगाना मत से क्या मतलब !!! पर बिंदी .......अरे हाँ इसका मतलब उन्होंने नोटिस किया मेरी बिंदी को .
निम्मी समझ नही पा रही थी वोह गुस्सा करे या जाकर हमेशा की तरह जगा दे सुनील को ........
                            नही!!!!! आज तो मैं नही जगा उंगी सोचकर निम्मी ने जोर से दरवाजा बंद किया और बिस्तर के दुसरे किनारे पर जाकर लेट गयी कुछ पल बाद उसको मोगरे की भीनी भीनी खुशबू महसूस हुयी ........... अरे नही यह मेरा वहम हैं सोचकर सोने की कोशिश  करने लगी ....... कभी इस करवट कभी उस करवट .पर मोगरे खु श्बू पूरे कमरे में फ़ैल रही थी ... दरवाज़े बंद होने के साथ अब वोह जैसे निम्मी को अपने आलिंगन में लेने को आतुर थी निम्मी ने झट से उठकर कमरे लाइट जल दी सामने बिस्तर पर दोनों के तकियों के बीच में गजरा था उसके साथ एक लाल गुलाब और एक ख़त
निम्मी ने पहले गजरे को उठाकर एक गहरी साँस ली मानो उसकी खुशबू से अपने तन और मन को सुवासित कर लिया मन के सारे  कडवे कलुषित भाव मानो उड़ गये हो और एक प्रेम भावना ने उसको चारो तरफ से समेट  लिया ...और ख़त यह क्या हैं ......ख़त को खोलते ही उसने देखा कि उत्तराखंड के एक पहाड़ी शहर में एक महीने रहने का मौका ..........निम्मी ख़त को पढ़ रही थी आँखों में ख़ुशी के आंसू बह रहे थे ... कितना मन था न उसका कि  शादी के बाद किसी पहाड़ी शहर में हनी मून पर जायेंगेपर तब आर्थिक हालत ऐसे न थे और अब ....... उसको लगा कि  सुनील पर बिला  वज़ह गुस्सा करती आई थी वोह
पर इतने पैसे कहा से आये ...... नही मना कर देगी वोह सिर्फ मेरी ख़ुशी के लिय इतने पैसे ख़राब करना सही नही हैं बच्चो के लिय इस वक़्त पैसे की जरुरत हैन. अचानक उसको अपने चारो तरफ मजबूत बाँहों  का घेरा कसते हुए महसूस हुआ ......... तो आप सोये नही थे जनाब .मुस्कराते हुए निम्मी ने कहा ...... जी नही जब तक मेरी निम्मी न आजाये मैं आज तलक सोया हूँ ......
अब खुश हो न ....मैंने बच्चो को गांव भेजने का कार्यक्रम इसी लिय बनाया हैं ताकि तुम मेरे साथ अच्छे और बेफिक्र मन से आ सको ....... और हाँ हमारा ज्यादा खर्च नही होगा क्युकी कंपनी भेज रही हैं मुझे वह अपने काम से .........
अब तो खश न…  निम्मी की आँखे ख़ुशी से छलछला उठी उसने झट से खुद को  छुपा लिया सुनील की बाहों में  और उसकी आँखे सपने देखने लगी पहाड़ी मॉल रोड पर हाथ मैं हाथ लिय सुनील के साथ घूमने के .......और प्रफुल्लित हो उठा उसके मन का हर कोना .

 चित्र इन्टरनेट से 

17 टिप्‍पणियां:

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

har pyar ko samajha nahi ja sakta :)
pati patni to ek dusre ke liye lifeline hote hain :)

राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी' ने कहा…

हर किसी के जीवन का यही हाल है और देखा जाय तो सब के जिनका यही नजरिया है ये आधुनिकता का प्रकोप हमेसा मानव जिंदगी पर हावी रहता है, उलझती जिंदगी ही आज का असल प्यार है ........हर ह्रदय की उतेजना आपकी पंक्तियों में समाहित है ..........प्यार वास्तव में किसे कहा जाय ये सोचने का विषय है

Unknown ने कहा…

बहुत अच्छी कहानी ... :)

heart ने कहा…

Kya khub likha hai.dil kind bate kalam say kagaj talk.

heart ने कहा…

Kya khub likha hai.dil kind bate kalam say kagaj talk.

मीनाक्षी ने कहा…

सॉरी कहने का अन्दाज़ लुभा गया उस पर सामने वाले का सकारात्मक भाव भी...

Unknown ने कहा…

Sunder si rachna...jiski sahajta mann ko chu jaati hai.. Har ek padhne wale ko apni si lagti rachna hai ye.. sunder prastutikaran.. Achha laga padhkar..All the best.. keep writing

Unknown ने कहा…

परिवार के प्रत्ति समर्पित नारी की हकीकत बहुत अच्छी तरह से दर्शायी है | बहुत सुंदर

अरुणा ने कहा…

समस्याओं से जूझते आम परिवार ऐसे ही होते हैं
उसमें नारी का जीवन ..........बहुत खूबी से दर्शाया ........बहुत अच्छी कहानी

neetta porwal ने कहा…

लाइफ लाइन ही होती हैं खुशियों ..झट सारे गिले शिकवे दूर कर जाती हैं ... कुछ ऐसा ही सन्देश देती एक अच्छी कहानी ......

neetta porwal ने कहा…

लाइफ लाइन ही होती हैं खुशियों ..झट सारे गिले शिकवे दूर कर जाती हैं ... कुछ ऐसा ही सन्देश देती एक अच्छी कहानी ......

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

मन के प्यार को लिए हुए है पूरी कहानी


बस ज़रा सी हिंदी ओर सही कर लों ...तो बल्ले बल्ले

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

मर्द को मोह का श्राप
और
स्त्री को धैर्य का वर
मिला हुआ है ....
फिर सब बातों के लिए
किसी एक को दोषी
क्यूँ ठहराते हैं हम .........

Dr. Vandana Singh ने कहा…

हृदय स्पर्शी भाव पूर्ण नज़रिया.... सोच और क्षमता का सार्थक प्रयास !
मेरी शुभकामनायें आपके लेखन कौशल के लिए :)

बेनामी ने कहा…

शादी के 17 साल बीत गये थे परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करते करते कनपटी
पर सफ़ेद बालो की चाँदनी बिखरने लगी थी...
...
...
कितनी खूबसूरती,कितनी सादगी से,जीवन के छोटे बड़े लम्हे बयान करती हैं आप। नीलीमा जी,बहुत खूब ।

vandana gupta ने कहा…

कितनी छोटी खुशियों में ही नारी मन तृप्त हो जाता है उसे बखूबी परिभाषित किया है और साथ ही पुरुष मन के भावों को भी खूबसूरती से उकेरा है।

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

एक उम्र आने के बाद स्त्रियाँ खालीपन की शिकार हो ही जाती है. सारी उम्र तो घर बसाने में लगा दिया, जब बस गया तो अब क्या? हर पति अपनी लाइफ लाइन को यूँ ही समझे तो क्या बात हो. बहुत अच्छी कहानी, बधाई.